कहर मच गया आधी रात में आया भूकंप, नेपाल में मरने वालो की संख्या हुई 132 - News Vision

खबरे

कहर मच गया आधी रात में आया भूकंप, नेपाल में मरने वालो की संख्या हुई 132

कहर मच गया आधी रात में आया भूकंप, नेपाल में मरने वालो की संख्या हुई 132

#Earthquake wreaked havoc at midnight, death toll in Nepal reached 132

नेपाल में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप 3.6 की तीव्रता का था. सुबह 4 बजकर 38 मिनट के आसपास झटके महसूस हुए. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. भूकंप का केंद्र काठमांडू से करीब 170 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था. नेपाल में शुक्रवार की रात को भी 6.4 की तीव्रता से महसूस हुए थे भूकंप के तेज झटके. अब तक करीब 157 लोगों की मौत हुई है. सैकड़ों घरों को नुकसान हुआ था. राहत बचाव का काम अब भी जारी है.


#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #earthquakenepal