त‎किए में ‎मिले 500-500 के नोट, ‎‎चिता की आग बुझाकर प‎रिजनों ने ‎निकाले पैसे - News Vision

खबरे

त‎किए में ‎मिले 500-500 के नोट, ‎‎चिता की आग बुझाकर प‎रिजनों ने ‎निकाले पैसे

त‎किए में ‎मिले 500-500 के नोट, ‎‎चिता की आग बुझाकर प‎रिजनों ने ‎निकाले पैसे

#Rs 500-500 notes were found in the trunk, relatives took out the money after extinguishing the pyre.

कोलकाता । एक शख्स की मौत के बाद उसकी जलती ‎चिता से नोट उगलने का मामला सामने आया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक युवक के अंतिम संस्कार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चिता से पैसे उड़ने लगे। आनन-फानन में लोगों ने आग बुझायी और फिर परिजनों ने त‎किए से पैसे निकाल लिए। जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, वो एक वैन चालक था। चालक अपने बचाये हुए पैसों को तकिये में रखता था। इस बीच उसकी अचानक मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों ने शव के साथ तकिये को भी चिता पर रख दिया। इस दौरान जब तकिया जलने लगा तो उसमें से अधजले रुपये गिरने लगे। इसके बाद आनन-फानन में परिजन तकिये को चिता से बाहर निकाला और नोटों को जलने से बचा लिया। बता दें ‎कि भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बशीरहाट के घोजाडांगा इलाके के निवासी निमाई सरदार का पिछले रविवार को निधन हो गया। उसका कोई बेटा-बेटी नहीं है। इसलिए अंतिम संस्कार करने के लिए भतीजे पंचानन सरदार को बुलाया गया। मृत निमाई के शव को श्मशान ले जाकर भतीजे ने मुखाग्नि दी।

 
दाह संस्कार के दौरान मृतक के ताबूत और तकिये को चिता पर रखा जाता है। जब गद्दा और तकिया आग में जल गया तो परिवार के लोगों को 500 रुपये के कई नोट दिखे। तभी तकिये के भीतर एक बैग नजर आता है। बैग को तुरंत आग से बचा लिया गया। बैग खोलने पर उसमें से 500 रुपए के नोटों की गड्डी निकली। उस पैसे को किसी भी बैंक में जाकर बदला नहीं जा सकता था। बाद में मृतक निमाई के भतीजे पंचानन को हाबरा में एक व्यक्ति ने जले हुए पैसे बदल दिए हैं, पंचानन अपने चाचा के पैसे लेकर हाबरा आया और खोकोन ने जले हुए 16 हजार टका के नोट के बदले पंचानन को 7 हजार 150 टका दे ‎दिए।

#ekaawaz, #todeynews, #latestnews, #india,