फलस्तीनियों को गाजा से जबरन विस्थापित न किया जाए : बाइडेन - News Vision

खबरे

फलस्तीनियों को गाजा से जबरन विस्थापित न किया जाए : बाइडेन

फलस्तीनियों को गाजा से जबरन विस्थापित न किया जाए : बाइडेन

#Palestinians should not be forcibly displaced from Gaza: Biden

अम्मान । जार्डन के नेता शाह अब्दुल्ला द्वितीय से अमे‎रिकी राष्ट्रप‎ति जो बाइडेन ने कहा है ‎कि फल‎स्ती‎नियों को गाजा से जबरन ‎विस्था‎पित न ‎किया जाए। इस दौरान दोनों नेताओं ने वहां के ताजा घटनाक्रमों पर चर्चा करने के अलावा, गाजा के लोगों को जीवन रक्षक मानवीय सहायता देने पर भी बात की। यहां गौरतलब है ‎कि इस्राइल-हमास युद्ध को अब तक तीन सप्ताह से अधिक समय हो गया है। यहां पर साढ़े नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान इस बात पर भी सहमति जताई कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि फलस्तीनियों को परेशानी से बचाया जाना चा‎हिए। व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडन ने आज जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की। नेताओं ने गाजा के ताजा घटनाक्रम और गाजा में नागरिकों को जीवन रक्षक मानवीय सहायता पहुंचाने और आवश्यक सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता पर चर्चा की।

 
इधर इस्राइल अपने नागरिकों का बचाव कर रहा है और आतंकवादियों से लड़ रहा है। ऐसे में राष्ट्रपति बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून को बनाए रखने और नागरिक जीवन को संरक्षित करने के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान दोनों नेता इस बात पर भी सहमत हुए कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि फलस्तीनियों को गाजा के बाहर जबरन विस्थापित नहीं किया जाए। वहीं नेताओं ने हिंसा को रोकने बयानबाजी को शांत करने और क्षेत्रीय तनाव को कम करने पर चर्चा की।

#ekaawaz, #world, #todeynews, #latestnews,