इजराइल का खान यूनिस इलाका खाली करने का फरमान - News Vision

खबरे

इजराइल का खान यूनिस इलाका खाली करने का फरमान

इजराइल का खान यूनिस इलाका खाली करने का फरमान

#Israel orders to vacate Khan Yunis area

तेल अवीव/अंकारा । इजराइली सेना उत्तरी गाजा के बाद अब दक्षिणी गाजा भी खाली कराने जा रही है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने दक्षिणी गाजा के खान युनिस में अरेबिक भाषा में लिखे पर्चे गिराए हैं। उत्तरी गाजा में जमीनी घुसपैठ से पहले इजराइल ने वहां भी पर्चे गिरवाकर लोगों से इलाका खाली करने की अपील की थी। खान युनिस में गिराए पर्चों पर लिखा है कि जो भी हमास के नेताओं या उनके कमांड सेंटर के आस-पास मौजूद है वो अपनी जान जोखिम में डाल रहा है।वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि जंग के बाद फिलिस्तीन देश का अस्तित्व बना रहना चाहिए। दरअसल, नेतन्याहू का कहना है कि जंग के बाद गाजा पर उनकी सेना का कब्जा होगा। दक्षिणी गाजा खाली करने के इजराइली सेना के फरमान के बाद इस इलाके पर कंट्रोल की चिंता और बढ़ गई है। इधर, इजराइल-हमास जंग के 41वें दिन इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने हमास चीफ इस्माइल हानिये के घर पर फाइटर जेट से हमला किया। सेना ने दावा किया है कि हमास इस घर में अपने लड़ाकों के साथ मीटिंग करता था।

#world, #ekaaawaz, #todeynews, #latestnews, #isrealhamaswar,